×

बीएन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 6 छात्रों का केंपस प्लेसमेंट में चयन

बीएन कॉलेज उदयपुर में कैमरोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केंपस सिलेक्शन आयोजित

 

बीएन कॉलेज उदयपुर में  कैमरोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केंपस सिलेक्शन आयोजित किया गया जिसमें 30 से ज्यादा बी फार्मा और फार्म डी विद्यार्थी शामिल हुए। कंपनी से डॉक्टर रितेश अग्रवाल और दीप्ति सिंगल द्वारा इंटरव्यू लिया गया। कंपनी ने 6 छात्रों को सिलेक्ट किया। इनको मेडिकल कोडिंग और मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन के तहत कार्य सिखाया और करवाया जाएगा। ये फार्मेसी का एक नया और बहुत उभरता हुआ फील्ड है।

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ जितेंद्र सिंह राजावत ने बताया कैमरोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड एक साइंटिफिक डेटाबेस कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर दिल्ली में है कंपनी फार्मास्यूटिकल एग्रो केमिकल और फाइन केमिकल सेगमेंट में डाटा उपलब्ध करने के लिए कार्यरत है। फार्मेसी के अधिष्ठाता डॉ युवराज सिंह सारंगदेवोत और प्राचार्य डॉ सिध्दराज सिंह सिसोदिया ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की। ये प्लेसमेंट ड्राइव बीएन विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ कमल सिंह राठौड़ ने ऑर्गनाइज करवाया और कहा कि शीघ्र ही फार्मेसी के अन्य विभिन्न क्षेत्रों में प्लेसमेंट और इंडस्ट्रियल विजिट करवाया जाएगा।