×

CTAE के छात्रों ने चंडीगढ़ हैकाथोन में बाज़ी मारी

उमंग जैन, नमन वर्मा, चिन्मय नागदा, आदित्य सैनी, अनुप्रवि गर्ग, सुजल साहू ने चंडीगढ़ में हैकाथोन में बाज़ी मारी

 

उदयपुर 27 अगस्त 2022 । स्मार्ट इंडिया हैकाथोंन (Hackathon) में हिस्सा लेकर कालेज ऑफ ट्क्निकल एण्ड इंजीनियरिंग कालेज उदयपुर के कम्प्यूटर सांइस के स्टूडेंट्स उमंग जैन, नमन वर्मा, चिन्मय नागदा, आदित्य सैनी, अनुप्रवि गर्ग, सुजल साहू ने चंडीगढ़ में हैकाथोन प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की एवं 1 लाख रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया ।

हैकाथोन की दो दिवसीय कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब के चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई थी, जिसमे कई लोग इनोवेशन के लिए नए आइडिया पर काम करते है और सोफ्टवेयर बनाते है जो लोगो की दिन प्रतिदिन परेशानियों को हल करते हैं। प्रतियोगिता में पूरे देश में 2.50 लाख विधार्थियों में भाग लिया था। 

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता इस बार 75 नोडल सेंटर में कराई गई थी जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए सभी को अगले 100 वर्ष तक भारत को विश्व में सर्वोच्च स्थान तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया था।