CTAE के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट इंडिया हैकथोंन-2022 में चयन  

विद्यार्थियों की यह उपलब्धि पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात

 
UDAIPUR

महाराणा प्रताप कृषि एवम् प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय की ‘टीम पुष्पक’ का चयन स्मार्ट इंडिया हैकथोंन-2022 के राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह जी राठौड़ ने छात्रों को बधाई दी एवं उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि टीम पुष्पक द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सराहनीय कदम एवं नवाचार है।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. पी.के. सिंह ने छात्रों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा प्रेरित करते हुए बताया कि उन्हें अगले चरण के लिए महाविद्यालय से हर संभव सहायता की जाएगी। टीम पुष्पक के मेंटर/पथ प्रदर्शक डॉ. भेरूलाल सालवी, सह-आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग ने हर्ष जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात हैं।

डॉ. सालवी ने बताया की टीम पुष्पक का उद्देश्य व्यर्थ फूल-मालाएं जो कि जलस्रोतों में एवं अन्यत्र जगह बिखर कर प्रदूषण फेला रहे हैं उनका सदुपयोग कर दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं का निर्माण करना है। टीम पुष्पक में मोहित कुमार गुप्ता के साथ जतिन जैन, अनुराग मीणा, भुवनेश्वरी शक्तावत, नवीन मोहता, कनिका महाजन और सौरभ पुरबिया भी हैं। टीम पुष्पक का नेतृत्व कर रहे।

मोहित कुमार गुप्ता ने बताया की यह उपलब्धि अध्यापकों के मार्गदर्शन एवम् सभी साथियों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मोहित ने बताया कि वे व्यर्थ फूल-मालाओं से नया पदार्थ बनाकर उसका विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाकर न केवल स्वदेशी उत्पादों को अपनाएंगे बल्कि पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना अहम सहयोग भी देंगे।