×

गीतांजली में इम्पेक्ट ऑफ़ सोशल मिडिया ऑन यूथ पर एक्सपर्ट टाॅक आयोजन

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोशल मिडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया

 

गीतांजली काॅलेज ऑफ़ साईंस एण्ड काॅमर्स डबोक उदयपुर में एक दिवसीय इम्पेक्ट ऑफ़ सोशल मिडिया ऑन यूथ पर एक्सपर्ट टाॅक का आयोजन किया गया।

इस दिवस पर डाॅ. एन. एस. राठौड ने बताया कि सोशल मिडिया एक संचार का माध्यम हैं। यदि इसे सकारात्मकता से लिया जाये तो आप अपने समाज देश तथा आस पास में होने वाली घटनाओं से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। सामाजिक ज्ञान से लेकर तकनीकी ज्ञान तक सब कुछ उपलब्ध रहता हैं। 

परन्तु दुर्भाग्यवश आज के युवा इसके नकारात्मक पहलू का प्रयोग कर रहे हैं। आज लोग दिनरात मोबाइल से चिपके रहते हैं जिससे उनके अन्दर एकाकीपन, अनिद्रा, एकाग्रता में कमी, चिडचिडापन आदि बिमारियों युवाओं में पनप रही हैं इसको समझना होगा, तथा इससे उचित दूरी बनानी होगी।

विद्यार्थियों एवं फेकल्टी मेंबर्स को सोशल मिडिया के अच्छे व बुरे प्रभाव से अवगत कराने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ. विजय लक्ष्मी चैहान को आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोशल मिडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया हैं। इसके बिना हम वर्तमान एवं भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते हैं। आज सोशल मिडिया बच्चों, युवाओं एवं समाज पर सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक प्रभाव डाल रहा हैं, इससे बचना होगा। 

धन्यवाद ज्ञापन गीतांजली काॅलेज ऑफ़ साईंस एण्ड काॅमर्स की प्राचार्या डाॅ. राधा चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ सहित पूरा गीतांजली परिवार उपस्थित था।