भूपाल नोबल्स फार्मेसी महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
देव नन्दन ने मिस्टर फार्मेसी और उर्वी दवे ने मिस फार्मेसी का जीता खिताब
स्थानीय भूपाल नोबल फार्मेसी कॉलेज में आज डॉक्टर ऑफ़ फार्मेसी द्वितीय के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स का आयोजन किया इसमें विभिन्न चरणों में आयोजित प्रतियोगिताओं में देव नन्दन ने मिस्टर फार्मेसी और उर्वी दवे ने मिस फार्मेसी का खिताब जीता। प्रथम रनर अप शिवांग ठाकुर व खुशी अरोरा रहे और द्वितीय रनर अप नितिराज व छवि रहे।
निर्णायकगण डॉ कोमल शर्मा, डॉ मीनाक्षी भरकतिया, व डॉ कमल सिंह राठौड़ थे। मुख्य अतिथि बीएनआईपीएस के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह राणावत थे। फार्मेसी अधिष्ठाता डॉ युवराज सिंह सारंगदेवोत ने नवागंतुक विद्यार्थियों को बधाई देते हुए क्षण-क्षण का सदुपयोग करने की हिदायत दी। इस कार्यक्रम में डॉ चंद्रशेखर शर्मा, डॉ जितेंद्र सिंह राजावत, डॉ भवानी सिंह सोनीगरा, डॉ रविंद्र कामले, हितेश कोठारी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में देव ने लाल इश्क गाना गाया, खुशी ने पिया तोसे नैना लागे रे.. पर बहुत ही रोचक क्लासिक नृत्य प्रस्तुत किया। सूडान के छात्र मोहनाद ने मेरा जूता है जापानी...फिर भी दिल है हिंदुस्तानी... सुनकर सबको अचंभित कर दिया। सूडान के ही अब्दुल अज़ीज़ एडम ने अरबिक गीत प्रस्तुत किया। उन्नति, उर्वी, छवि महक ने ग्रुप डांस किया। स्नेहदीप ने बीटबॉक्स प्रस्तुत किया। राहिल ने गाना सुनाया। हर्ष त्यागी ने बहुत ही जोरदार सोलो डांस किया। खुशी, सोनू, सनी, राकेश, कनिष्क, तन्मय और मुर्तजा ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। हितेश कोठारी जी ने सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का हौसला अफजाई की और धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।