×

गिट्स के छात्रों ने दिव्यांगजनों के लिए लॉन्च किया स्मार्ट स्वचालित व्हीलचेयर

व्हीलचेयर को विशेष रूप से शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक आराम और सुविधा के अनुसार डिजाइन किया गया हैं

 

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर के बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों ने दिव्यांगजनों के कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक स्मार्ट ऑटोमेटेड व्हील चेयर का निर्माण किया हैं। व्हीलचेयर को विशेष रूप से शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक आराम और सुविधा के अनुसार डिजाइन किया गया हैं। 

गिट्स के निदेशक डॉ. विकास मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने शहर उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान के लिए बहुत आभारी हैं जो समाज से और समाज के जरूरतमंद लोगों के साथ जुडा रहता हैं। साथ ही बताया कि गिट्स की इन्नोवेशन शाखा में लगातार इस तरह के बहुआयामी प्रोजेक्ट तैयार होते रहते हैं जो देश एवं समाज के लिए काम आते हैं। 

यह व्हीलचेयर संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर लतीफ खान एवं कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. मयंक पटेल के निर्देशन में विद्यार्थी शास्वत शर्मा, मनन पालीवाल, निशान्त अरोडा, निशिता टांक, प्राची पानेरी एवं खुमान सिंह राव द्वारा सफलतापूर्वक बनाई गई हैं। 

निदेशक आई.क्यू.ए.सी. डॉ. सुधाकर जिंदल ने बताया कि यह गिट्स और नारायण सेवा संस्थान के बीच की शुरूआती यात्रा हैं हम इसे लम्बे समय तक जारी रखेंगे जिससे गिट्स के इनोवेशन के माध्यम से दिव्यांगजनों की सेवा की जा सके। छात्रों द्वारा बनाई गई व्हीलचेयर आई.ओ.टी. सिस्टम के से दिव्यांगजनों दूसरों पर निर्भरता कम करते हुए मरीज का पल्स रेट एवं ऑक्सीजन का स्तर भी समय-समय पर मापकर रिपोर्ट करती रहेगी। 

वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ के अनुसार जिसके अन्दर समाज के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता हो तथा जो समाज के हित की बात करता हो उसके लिए गिट्स हमेशा एक इनोवेटिव मंच प्रदान करता हैं। इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान की निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए गीतांजली परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।