गीतांजली डेंटल के बीडीएस बैच 2021के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम
गीतांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट , उदयपुर के बीडीएस बैच 2021के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ एफ.एस. मेहता, वाईस चांसलर गीतांजलि यूनिवर्सिटी, डॉ निखिल वर्मा डीन जी.डी.आर.आई,प्रोफेसर डॉ नरेंद्र मोगरा डीन जी एम.सी.एच, डॉ सुनीता दशोत्तर, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ संध्या घई डीन गीतांजलि कॉलेज ऑफ नर्सिंग उपस्थित रहे।
डॉ निखिल वर्मा ने विद्यार्थियों को चिकित्सा पाठ्यक्रम, नियमों और विनियमों के बारे में जानकारी दी। डॉ डेविन आर्नाल्ड ने नवागंतुकों को एंटी रैगिंग अवेयरनेस प्रदान की। बैच 2021 के विद्यार्थियों की व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित की गई, जहां शिक्षकों ने कड़ी मेहनत से अर्जित किए व्हाइट कोट विद्यार्थियों को प्रदान किए। विद्यार्थियों ने चरक शपथ भी ली और अच्छे चिकित्सक की आचार संहिता का पालन करने का संकल्प लिया।
ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलोजी विभाग की प्रोफेसर डॉ सिमी टी . ने नवागंतुकों को मेंटर्स आवंटित किए। इनके द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।
प्रोफेसर डॉ मीनल वर्मा ओरल एंड मेक्सिलोफेशियल पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष ने नए भर्ती बैच के माता-पिता और छात्रों को अस्पताल और कॉलेज का वर्चुअल दौरा भी कराया।
वाईस चांसलर डॉ एफ.एस. मेहता ने छात्रों को नैदानिक कौशल हासिल करने और डी-स्ट्रेसिंग तकनीक सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को आगे की सफल यात्रा करने का आशीर्वाद भी दिया।
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर श्री चक्रपाल सिंह ने एन्टी रैगिंग और हॉस्टल संबंधी सुविधाओं की जानकारी दी। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ मीनल वर्मा ओरल एंड मेक्सिलोफेशियल पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया।