गिट्स की छात्रा का HSBC में 9 लाख के पैकेज पर चयन
गिट्स की छात्रा का विश्व प्रसिद्ध कम्पनी एच.एस.बी.सी. टेक्नोलॉजी इण्डिया में 9 लाख के सालाना पैकेज पर चयन
गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में ऑनलाइन केम्पस इन्टरव्यू द्वारा कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग विभाग की छात्रा का विश्व प्रसिद्ध एम.एन.सी. HSBC टेक्नोलॉजी इण्डिया में ट्रेनी सॉफ्टवेयर इन्जिनियर के पद पर 9 लाख के सालाना पैकेज पर चयन हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लैसमेण्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने यह बताया कि कम्पनी एच.एस.बी.सी. विशेष रूप से स्वचालन और डिजिटलीकरण पर केंद्रित हैं। एच.एस.बी.सी. दुनिया भर के ग्राहकों के लिए बैंकिंग को सरल, बेहतर, तेज और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा इन्जिनियरिंग, मशीन लर्निंग, क्लाउड और बायोमेट्रिक्स का उपयोग करता हैं।
कम्पनी के ऑफिशियल ने सर्वप्रथम कम्पनी एवं जॉब प्रोफाइल के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी एवं उसके उपरान्त तकनीकी इन्टरव्यू एवं एच. आर. इन्टरव्यू द्वारा कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग विभाग की छात्रा हिमांशी पालीवाल का ट्रेनी सॉफ्टवेयर इन्जिनियर के पद पर चयन किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित छात्रा के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।