भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के स्कूलों में 11 मई से छुट्टियां
स्कूली बच्चों को गर्मी में राहत
May 10, 2022, 18:07 IST
राजस्थान में इन दिनों गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। राजस्थान में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल के बच्चों के लिए राहत की खबर दी हैं। शिक्षा विभाग ने बुधवार 11 मई से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया हैं।
इस सबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक गौरव अग्रवाल ने सोमवार आदेश जारी किए, जिसके मुताबिक राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 11 मई से सत्र के अंत तक अवकाश रहेगा।
आपको बता दे कि शिक्षकों के लिए फिलहाल अभी अवकाश घोषित नहीं किया गया है। शिक्षकों को नियमित तौर पर स्कूल आना होगा। स्कूल आने वाले शिक्षकों को परीक्षा परिणाम तैयार करने के साथ ही आगामी सत्र के लिए तैयारियां करनी होंगी। इसके अलावा जिन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। वह पहले की तरह ही जारी रहेंगी।