IIMU में 2 वर्षीय MBA का 11 वां बैच शुरु
इस प्रोग्राम में 345 छात्रों ने दाखिला लिया
Jul 5, 2022, 12:26 IST
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएमयू) उदयपुर ने अपने 2 वर्षीय प्रोग्राम के 11वें बैच की शुरुआत के लिए उद्धाटन समारोह किया। यह प्रोग्राम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट, उदयपुर का एक फ्लैगशिप प्रोग्राम हैं। इस प्रोग्राम में 345 छात्रों ने दाखिला लिया। यह अब तक का सबसे बड़ा बैच है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डायरेक्टर प्रो. जनत शाह ने कहा कि यह आपकी कड़ी मेहनत और प्रयासों का ही नतीजा हैं कि आपको देश के प्रतिशिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में से एक में स्थान मिला हैं। कोर्स के तहत पहले साल में छात्रों को स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से विभिन्न ग्रामीण स्थानों में परियोजनाओं के लिए पांच-व्यक्ति की टीमों में विभाजित किया जाता है। मौखिक संचार में दक्षता के साथ विश्लेषणात्मक, सिंथेटिक और लेखन कौशल का विकास किया जाता हैं।