MLSU के छात्र सीखेंगे जर्मनी के विश्वविद्यालय से स्किल्स

MLSU - यूनिवर्सिटी ऑफ मुन्स्टर, जर्मनी के साथ शीघ्र किया जाएगा एम ओ यू

 
MLSU

अब जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थी सीखेंगे जर्मनी के विश्वविद्यालय से कम्युनिकेशन स्किल्स-कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रैंकिंग में निरंतर सुधार को आगे बढ़ाने की दिशा में एक ओर बड़ा कदम उठाया गया है। सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने बताया कि विश्वविदयालय एवम् जर्मनी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मुनस्टर के मध्य शीघ्र ही करार किया जाने वाला है। 

इसके अन्तर्गत जनजातीय क्षेत्रों से आने वाले सभी विद्यार्थियों को स्किल डेवलपेन्ट के विभिन्न ऑनलाइन कोर्स करवाए जायेंगे। विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल्स पर जोड़ देने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स के कई पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे l 

प्रो सिंह ने बताया कि शुरूआत में कम्युनिकेशन स्किल्स का कोर्स करवाया जायेगा। इस करार को लेकर हुई बैठक में यूनिवर्सिटी ऑफ मुंस्टर के प्रतिनिधि प्रो क्लाओस स्टियरस्टोफर एवम् सुखाड़िया विश्वविद्यालय से प्रो प्रदीप त्रिखा, प्रो सी एस सुथार, प्रो पी आर व्यास, डॉ मीनाक्षी जैन, डॉ अविनाश पवार, डॉक्टर सचिन गुप्ता उपस्थित हुए थे।