×

MLSU आगामी दिनों में होने वाली परीक्षाए स्थगित

नई तारीख अब घोषित होगी

 

उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया ​यूनिवर्सिटी ने आगामी दिनों में होने वाली ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ आरसी कुमावत ने स्थगित परीक्षा का अपरिहार्य कारण बताकर जल्द ही नई डेट घोषित करने की बात कही है। 

इधर, परीक्षा स्थगित होने का कुछ स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी में कैलेंडर के अनुसार सही समय परीक्षाएं नहीं होती। बिना कारण बताए कई बार स्थगित कर दी जाती है। रात-दिन तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को इससे परेशानी होती है। यूनिवर्सिटी ने आगे परीक्षा का कोई संभावित समय भी नहीं बताया है।

जानकारी के अनुसार एमएससी स्टेटिक्स सेमेस्टर-4, बीएससी बायो टेक्नोलॉजी सेमेस्टर-6 की 10 नवंबर को परीक्षा नहीं होगी। इसी तरह बीसीए सेकंड सेमेस्टर, बीएससी बायो टेक्नोलॉजी सेकंड सेमेस्टर परीक्षा 11 नवंबर को स्थगित कर दी गई है। बी फार्मा सेमेस्टर-7 की 10 नवंबर, बी फार्मा सेमेस्टर थर्ड की 11 नवंबर और बी फार्मा सेमेस्टर-5 की 12 नवंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

विज्ञान सेकंड व थर्ड ईयर, बीसीए सेकंड व थर्ड ईयर की सभी प्रश्न पत्रों की पूरक परीक्षाएं 11 नवंबर को नहीं होगी। बीएससी होम साइंस थर्ड ईयर की 11 से 16 नवंबर तक होने वाली सभी प्रश्न पत्रों की पूरक परीक्षाएं स्थगित हैं।

इसी तरह बीए ऑनर्स थर्ड ईयर की 15 से 17 नवंबर तक होने वाली पूरक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जिनकी नई तिथि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।