MLSU में होगा स्टेलवार्ट मैनेजमेंट पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन
प्रबंधन के सिद्धांतों तथा गुणवत्ता पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता अति आवश्यक-कुलपति प्रोफ़ेसरअमेरिका सिंह
कोरोना काल में बिजनेस हाउस की स्टेलवार्ड मैनेजमेंट की प्रक्टिसेज पर प्रकाश डालने का रहेगा प्रयास
प्रबंध अध्ययन संकाय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के तत्वावधान में 25 से 28 फरवरी 2022 को स्टेलवर्ड मेनेजमेंट प्रैक्टिसेज पर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। 1 फरवरी 2022 को माननीय कुलपति प्रो अमेरीका सिंह जी अपने 64 वें जन्म दिवस के अवसर पर इस अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस का ब्राउचर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर प्रो सिंह ने प्रबंधन संकाय सदस्यों को इस प्रकार के लगातार आयोजन करने पर हार्दिक बधाई दी। इस विमोचन के अवसर पर संकाय निदेशक प्रो हनुमान प्रसाद ने कहा की कोरोना काल में बिजनेस हाउस की स्टेलवार्ड मैनेजमेंट की प्रक्टिसेज पर प्रकाश डालने एवम उनको औद्योगिक जगत के समक्ष लाने का प्रयास रहेगा।
उन्होंने कहा की अकादमिक जगत में स्टेलवार्ड प्रैक्टिसेज लागू करने वाले प्रो अमेरीका सिंह जी के जन्म दिवस पर इसका प्रसार एवं विमोचन औद्योगिक जगत की प्रेक्टिस को पहचानने एवम प्रसारित करने में सक्षम होगा।