×

MLSU के छात्र का अमेरिका में चयन

पर्यटन और होटल प्रबंधन कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र प्रीतेश को मैरियट यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका में इंटर्नशिप के लिए चयन 

 

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पर्यटन और होटल प्रबंधन कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र प्रीतेश जतिन भाई पटेल को मैरियट यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका में इंटर्नशिप के लिए चुना गया है।

माननीय वाइस चांसलर प्रोफेसर आई वी त्रिवेदी ने छात्र को शुभकामनाएं दी एवं विभाग के प्रयासों की सराहना की है। प्रो. हनुमान प्रसाद निदेशक और अध्यक्ष , एफएमएस और प्रोफेसर मीरा माथुर पाठ्यक्रम निदेशक, टीएचएमपी ने उन्हें बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। छात्र को इन्टर्नशिप के दौरान 15 डॉलर प्रति घंटे होटल से प्राप्त होंगे | इस उपलब्धि पर  शिक्षक वर्ग  चिराग दवे, देवेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर, हर्षा कुमावत, अंजनी कोठारी, ऑफिस कर्मचारी ललित,कामिनी में उल्लास की लहर छा गई|