×

मात्स्यकी विद्यार्थी सीख रहे इंटरव्यू स्किल

योग्यता के साथ साथ उसको सही शब्दों मे बताने की भी जरूरत

 

उदयपुर, 28 अगस्त, 2022. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोध्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक मात्स्यकी महाविद्यालय मे इंटरव्यू स्किल्स, पर्सनलिटी डेवलॉपमेंट् एवं क्षमता वर्धन पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार 28 अगस्त को हुआl

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ बी के शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालाl उन्होंने कहा कि विधार्थियों को अच्छे प्लेसमेंट मे उनके समगृ व्यक्तित्त्व विकास का महत्व पूर्ण स्थान है l उन्हे अपनी योग्यता के साथ साथ उसको सही शब्दों मे बताने की भी जरूरत है और उसके लिये एक आकर्षक रेज्यूम बनाना भी एक कला है l उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से विधार्थियों को अपनी प्रतिभा निर्माण और अच्छा रोजगार प्राप्त करने मे मदद मिलेगी l

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कॉरपोरेट ट्रेनर डॉ दीपक इस्सर ने बताया कि विधार्थियों को पढाई के साथ साथ अच्छा रोजगार, अच्छी सैलेरी और जीवन मे सफलता हासिल करने के लिये अपनी पर्सनलिटी कॉन्फिडेंस लेवल, नेतृत्व विकास, संचार कौशल, उत्पादकता मे सुधार, जीवन मे अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने, आत्म विश्लेषण इत्यादि अनेक गुण विकसित करने होंगे l 

कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ सुबोध शर्मा, विभागाध्यक्ष, मात्स्यकी प्रसार, आर्थिकी व सांख्यिकी विभाग ने बताया कि इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद सभी विद्यार्थी अपने जीवन मे उद्देश्य को निर्धारित करने और उस दिशा मे कार्य करने के लिये चरणबद्ध तरीके कार्य करने और अपनी क्षमता वर्धन मे समर्थ हो सकेंगे l उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण मे द्वितीय वर्ष मात्स्यकी स्नातक पाठ्यक्रम के 30 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं l प्रशिक्षण कार्यक्रम के सह आयोजन सचिव डॉ एम एल ओझा एवं संयोजक श्रीमती आरती वर्मा का प्रशिक्षण आयोजन मे सरहनीय सहयोग रहा l  प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुबोध शर्मा ने किया l