सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई पीटीईटी परीक्षा

चार वर्षीय कोर्स परीक्षा में 84.98% एवं दो वर्षीय कोर्स प्रवेश परीक्षा में 89.15% रही उपस्थिति

 
cs exam

उदयपुर 3 जुलाई 2022 । जिले में कर्फ्यू के बीच पुलिस-प्रशासन द्वारा किये गए पुख्ता बंदोबस्त एवं सुरक्षा व्यवस्था से बीए-बीएड और बीएससी-बीएड एंट्रेंस एग्जाम पीटीईटी का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से किया गया। 

कलक्टर ताराचंद मीणा ने सुबह से ही व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की एवं समय-समय पर स्थिति का जायजा लेते रहे। 

एडीएम ओ पी बुनकर ने बताया कि अनुसार चार वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स हेतु परीक्षा के तहत 84.98% उपस्थिति रहे। इसके अंतर्गत कुल 7197 अभ्यर्थियों में से 6116 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, 1081 अनुपस्थित रहे. दो वर्षीय कोर्स हेतु पंजीकृत कुल 11468 अभ्यर्थियों में से 10223 उपस्थित रहे एवं 1245 अनुपस्थित रहे, इस प्रकार द्वितीय वर्ष की उपस्थिति 89.15% रही।