RAS मेन्स परीक्षा 20-21 मार्च को होगी, उदयपुर में 1231 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

उदयपुर के 5 सहित प्रदेश के 150 से ज्यादा केंद्रो पर होगी परीक्षा 

 
cs exam

पहले आरएएस मेन्स परीक्षा 25 और 26 फरवरी को आयोजित होनी थी

RAS एग्जाम-2021 को लेकर लगी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रशासन की ओर से पुरी तरह से तैयारी कर ली गई हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आरएएस मुख्य परीक्षा 20 और 21 मार्च को होगी। उदयपुर के 5 सहित प्रदेश के 150 से ज्यादा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा -2021 दो सत्रों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 

उदयपुर में 5 केंद्र

राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपूरा, राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आयड़ और राजकीय कन्या रेजीडेंसी स्कूल स्थित केंद्रों पर 1231, जबकि प्रदेश भर के केंद्रो पर 20 हज़ार से ज्यादा अभ्यर्थियों का नामांकन हैं। 

 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

RPSC ने मेन्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र नम्बर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

बता दें कि इससे पहले आरएएस मेन्स परीक्षा 25 और 26 फरवरी को आयोजित होनी थी। लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने 22 फरवरी 2021 को RAS प्री-परीक्षा 2021 के परिणाम को रद्द कर दिया था। साथ ही आदेश दिया था कि संशोधित परिणाम घोषित किए जाएं। इसके बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी थी।