×

RBSE का 5th और 8th का रिजल्ट घोषित

5वी का परीक्षा परिणाम 95.5% व 8वी बोर्ड का परिणाम 93.8% रहा

 

उदयपुर 8 जून 2022   राज्य की चार सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के चलते उदयपुर में प्रदेश सरकार की बाड़ेबंदी के दौरान उदयपुर के एनसीईआरटी से राज्य के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 5वी और 8वी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया।

परीक्षा परिणाम आज सुबह साढ़े 11 बजे घोषित किया जाना था लेकिन मंत्री जी द्वारा देरी से आने के कारण लगभग डेढ़ बजे परिणाम घोषित किया गया।

उदयपुर में 5वी का परीक्षा परिणाम 95.5% व 8वी बोर्ड का परिणाम 93.8% रहा। सम्पूर्ण रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।  परिमाण का इंतज़ार करे रहे छात्र विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/Result.aspx पर देख सकते है अपना रिजल्ट।

परिणाम घोषित करते हुए मंत्री बी डी कल्ला ने बताया की आठवीं का 95.59% और पांचवीं का 93.83% रिजल्ट रहा है। आठवीं में कुल 12.63 लाख छात्र छात्राएं परीक्षा में बैठे थे। जिसमें 94.97% छात्र और 96.30% छात्राएं पास हुईं। 5वीं में 7.6 लाख छात्र और 6.8 लाख छात्राएं परीक्षा में बैठी थी। इसमें कुल 14.53 लाख बच्चे परीक्षा बैठे थे। 93.62% छात्र पास हुए हैं। जबकि 94.06% छात्राएं पास हुईं।