×

BN में "स्ट्रैटेजिक डिसिजन मेकिंग थ्रू एनालिटिक्स इन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री" विषय पर सेमिनार 

इस अवसर पर डॉ जोशी ने विद्यार्थियों को एनालिटिक्स के बहुत से पहलुओं और इसके स्कोपस के बारे में बताया

 

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर के फार्मेसी संकाय द्वारा "स्ट्रैटेजिक डिसिजन मेकिंग थ्रू एनालिटिक्स इन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि और वक्ता डॉ अमरीश जोशी वाईस प्रेसिडेंट, जेनपैक्ट, ऑपरेशन लाइफ साइंस एंड हेल्थ केयर एनालिटिक्स थे इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश यादव, उप पंजीयक, राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय थे |

इस अवसर पर डॉ जोशी ने विद्यार्थियों को एनालिटिक्स के बहुत से पहलुओं और इसके स्कोपस के बारे में बताया। एक कैसलेट भी करवाया गया। प्रोग्राम का संचालन डॉ कमल सिंह राठौड़ ने किया। बी एन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह राणावत ने स्वागत और अधिष्ठाता डॉ युवराज सिंह सारंगदेवोत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर करीब 250 विद्यार्थियों और स्टाफ ने शिरकत की। उनमे डॉ सिद्धराज सिंह सिसोदिया, डॉ चेतन सिंह चौहान , डॉ अंजू गोयल, डॉ कोमल शर्मा, डॉ भूपेंद्र व्यास, हितेश कोठारी, डॉ राहुल गर्ग, डॉ रविन्द्र काम्बले, डॉ अमूल मिश्रा, आलोक भार्गव, डॉ मीनाक्षी भरकाटिया, डॉ अमित भार्गव आदि उपस्थित थे।