×

MPUAT में टीचिंग स्टाफ की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने दिया ज्ञापन 

स्टूडेट्स की मांग कॉलेज में  25 नए प्रध्यापकों की भर्ती हेतु आगामी बजट में स्वीकृति दी जाये

 

मात्स्यकी महाविद्यालय (महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय) उदयपुर, में अध्यनरत विद्यार्थीयों के एक दल में छात्र प्रतिनिधी, जयराम चौधरी (अध्यक्ष) एवं सौरभ मीणा (संयुक्त सचिव) के नेतृत्व में MPUAT कुलसचिव मुकेश कुमार जी (RAS) को कुलपति MPUAT के नाम एक ज्ञापन सौंपा।  जिसमें विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में 19 वर्ष बाद भी पर्याप्त टीचिंग स्टाफ नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश के एक मात्र मात्स्यकी महाविद्यालय में प्रयाप्त प्राध्यापकों की नियुक्ती के लिए शीघ्र ही राज्य सरकार को पत्र लिखने का निवेदन किया है।

उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष मुख्य मंत्री ने 29 नये कृषि महाविद्यालय खोलने की बजट में स्वीकृति प्रदान की जिनमें 28 से 29 नये प्राध्यापको व कर्मचरियों की नियुक्ती हेतु एक मुस्त स्वीकृति प्रदान की गई थी। विद्यार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय को वर्ष 2010 से राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के पश्चात हाल ही में ICAR से भी मान्यता मिल चुकी है, परंतु प्रदेश के एक मात्र मात्स्यकी महाविद्यालय में रिटायर होने वाले प्राध्यापकों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है तथा वर्तमान में नियुक्त उनमें से दो प्राध्यापक भी अगले वर्ष रिटायर हो जायेंगे।

ऐसे में पहले से ही M. F.se एवं PHD कक्षाओं में zero section कर प्रवेश बंद किया जा चुका है। हाल ही में प्रशिक्षित मत्स्य विशेषज्ञों की माँग निरंतर बनी रहती है तथा इस महाविद्यालय से डिग्री प्राप्त किये विद्यार्थी राज्य सरकार में मत्स्य विकास अधिकारी एवं सहायक मत्स्य विकास अधिकारी गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश इत्यादि अनेक राज्यों में मात्स्यकी क्षेत्र में सरकारी अथवा निजी संस्थानों में अपनी सेवाए दे रहे हैं। 

विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज में न्यूनतम 25 नए प्रध्यापकों की भर्ती हेतु आगामी बजट में स्वीकृति दी जाये जिससे महाविद्यालय में अध्ययन एवं अध्यापन सुचारू रूप से जारी रह सके अन्यथा एक महत्त्वकांक्षी क्षेत्र मैं रोजगार की विपूल संभावनों के बावजूद अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो जायेगा। ज्ञापन देने के लिए महाविद्यालय के छात्र राहुल शर्मा, नरपत कुमार (M.F.Sc.), अनिल सिंह शेखावत, लक्ष्य सिंह, किशन मिर्धा, रोहित कुमार जाट भी उपस्थित थें।