×

शाला दर्पण रैंकिंग में उदयपुर का 13 वां स्थान 

शिक्षा विभाग की मासिक रैंकिंग में प्रदेश में डूंगरपुर का सातवां स्थान 

 

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने शाला दर्पण पर उपलब्ध डेटा का आधार पर जून माह की रैंकिग जारी कर दी हैं। जारी की गई रैंकिंग में उदयपुर ज़िले को रैंकिंग में 13 वां स्थान मिला हैं। उदयपुर की रैंकिंग में पहली की रैंकिंग से काफी सुधार आया हैं।

मई माह में उदयपुर की रैंकिंग 17वें स्थान पर थी। वहीं अब 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इस रैंकिंग में गंगानगर को पहला स्थान मिला इसके साथ चुरु दूसरे और बूंदी तीसरे स्थान पर रहा।वहीं संभाग की बात करे तो इस बार डूंगरपुर ने प्रदेश में 7 वां स्थान प्राप्त किया हैं। इसके बाद उदयपुर हैं। चित्तौड़गढ़ का स्थान 18वां रहा हैं और राजसमंद की 23वीं रैंकिंग हैं। प्रतापगढ़ की 30वीं रैंक रही हैं।