×

भूपाल नोबल्स संस्थान में विश्व कला दिवस का आयोजन

इटली के महान चित्रकार लियोनार्दो दा विंची का जयंती दिवस (15 अप्रैल) पर मनाया जाता है

 

उदयपुर 16 अप्रैल 2022 । भूपाल नोबल संस्थान के शताब्दी वर्ष समारोह की श्रृंखला में आज  भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग द्वारा विश्व कला दिवस मनाया गया जो इटली के महान चित्रकार लियोनार्दो दा विंची का जयंती दिवस (15 अप्रैल) के कारण मनाया जाता है । 

इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ राम सिंह भाटी प्रसिद्ध चित्रकार ने लियोनार्दो दा विंची की कलाकृतियों की सराहना की और उनकी कलाकृतियों मोनालिसा, द लास्ट सपर, विटूवियन मेन, मेडोना आदि पर जानकारी दी। लिओनार्दो अपने समय का महान चित्रकार ही नही वरन प्रसिद्ध मूर्तिकार, वास्तुशिल्पी, संगीतकार, कुशल इंजीनियर, यांत्रिक, चिकित्सक और वैज्ञानिक  था। 

बीएन विश्वविद्यालय के रजिस्टार परबत सिंह राठौड़ महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ रेणु राठौड़ ने बताया दृश्य कला विभाग की सह आचार्य डॉ कंचन राणावत मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन देते हुए चित्रकार विंची के पोर्ट्रेट और उनकी पेंटिंग्स तैयार की गई है और इस तरह  की आगामी प्रतियोगिताओ मे भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर डॉ रितु तोमर, डॉ. राजेंद्र  सिंह  शक्तावत, डॉ संगीता राठौर, डॉ. मोहन  सिंह, डॉ. प्रदीप पुरोहित, डॉ अजीत सिंह सोलंकी, डॉ. मनीषा शेखावत, डॉ. हेमेंद्र सिंह शक्तावत, यश शर्मा आदि मौजूद रहे। 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं सोनाली राणावत, प्रेक्षा खंगारोत, चांदनी सोलंकी, जूही सेठ, दीपक सालवी, सुयश शर्मा, दीपक भोई, कंचन रावत, करण मेघवाल, ईशवर औदिच्य, करण मेघवाल, जिग्नेश भारती गोस्वामी आदि थे। कला के अन्य पहलुओं पर भी इस अवसर पर प्रकाश डाला गया। यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।