फर्स्ट ईयर में दाखिला लेने के लिए कॉलेज में कल से होगी दौड़ शुरु
अंतिम तिथि 31 अगस्त
क्लासेज की शुरुआत 18 सितंबर से
कोरोना महामारी में कई दिनों से बंद कॉलेज अब फिर से खुलने जा रहे है। स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज में फर्स्ट ईयर में दाखिला लेने के लिए सभी सरकारी और निजी कॉलेज में ऑनलाइन फार्म 18 अगस्त भरने शुरु हो जाएंगे। इस संबध में कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। फर्स्ट ईयर के ऑनलाइन फार्म 18 अगस्त से भरने प्रारंभ होंगे। जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त होगी।
वहीं 6 सितम्बर तक मेरिट लिस्ट जारी करेंगे। 14 सितम्बर तक छात्रों की लिस्ट जारी हो जाएगी जिन्हें कॉलेज में एडमिशन मिल गया है। क्लासेज की शुरुआत 18 सितंबर से की जाएगी। कॉलेज में सीटें खाली रहने पर दोबारा ऑनलाइन फार्म 15 सितम्बर से भरे जाएंगे। बीए-बीकॉम फर्स्ट ईयर कला और वाणिज्य संकाय में पास कोर्स में प्रवेश के लिए 45 प्रतिशत और बीएससी प्रथम वर्ष विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए 48 प्रतिशत अंक जरुरी होंगे।