राज्य होटल प्रबंध संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
टीएसपी के जनजाति अभ्यर्थियों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
Jun 3, 2025, 18:26 IST
उदयपुर 3 जून 2025। राज्य होटल प्रबंध संस्थान में नवीन सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट क्षेत्र में केरियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनजाति उपयोजना क्षेत्र के जनजाति अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है।
संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि राज्य होटल प्रबंध संस्थान में 3 वर्षीय बीएससी हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डेढ वर्षीय फुड प्रोडक्शन डिप्लोमा, डेढ़ वर्षीय फूड एण्ड बेवरेज सर्विस डिप्लोमा, डेढ़ वर्षीय फ्रंट ऑफिस डिप्लोमा तथा डेढ़ वर्षीय हाउस किपिंग डिप्लोमा के लिए प्रवेश प्रारंभ हैं।
12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, प्रवेश के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिए जाएंगे।