{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अफशीन खान को BA LLB में गोल्ड मेडल मिला

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ

 

उदयपुर 11 अप्रैल 2025। अफशीन खान को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) की 20वीं दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल  से सम्मानित किया गया।

यह उसके परिवार के लिए विशेष क्षण था जब उनकी पुत्री को स्वर्णपदक कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कर-कमलों से प्राप्त हुई। 

इस अवसर पर अफशीन ने बताया कि  सभी सपने देखने वालों और मेहनत करने वालों के लिए यही संदेश है संघर्ष करें, सफलता निश्चित है।