×

भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से अखिल भारतीय स्कूल प्रश्नोत्तरी 12 मई को

हर स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से नकद पुरस्कार दिए जायेंगे

 

उदयपुर 10 मई 2023 । भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से उदयपुर जिले में स्कूली बच्चों के बीच वित्तीय साक्षरता एवं G20 की भारत की अध्यक्षता के स्वर्णिम अवसर से सम्बंधित जागरूकता बढ़ाने हेतु अखिल भारतीय स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 12 मई 2023 को किया जा रहा है। 

एसबीआई बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन ने बताया कि उदयपुर जिले के समस्त 20 ब्लॉक की 104 सरकारी स्कूलों की प्रतियोगिता एक ही दिन 12 मई 2023 को सुबह 10 बजे पांच सेंटर कैलाशपुरी, भिंडर, अदकालिया, खेरवाड़ा एवं फलासिया पर होगी। 

इस प्रश्नोत्तरी में कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। हर स्कूल से दो छात्रों की एक टीम उक्त प्रश्नोत्तरी में भाग लेगी। यह प्रश्नोत्तरी ब्लॉक, जिला, राज्य, ज़ोन एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगी। हर स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से नकद पुरस्कार दिए जायेंगे। इसमें ब्लॉक स्तर पर विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय टीम को क्रमशः 5 हजार, 4 हजार व 3 हजार रूपये पुरस्कार स्वरुप प्रदान किये जायेंगे।

इन स्थानों पर आयोजित होगी प्रतियोगिता  

ब्लॉक बडगांव, गिर्वा, सायरा व गोगुन्दा की प्रतियोगिता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैलाशपुरी, ब्लॉक भिंडर, मावली, वल्लभनगर, लसाडिया व कुराबड़ की भैरव राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिंडर, ब्लॉक सलुम्बर, झल्लारा, सराडा, सेमारी व जयसमंद की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अदकालिया, ब्लॉक खेरवाड़ा, नयागांव व ऋषभदेव की स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खेरवाड़ा तथा ब्लॉक फलासिया, झाड़ोल व कोटड़ा की प्रतियोगिता महात्मा गाँधी राजकीय स्कूल फलासिया में आयोजित होगी।