×

सीएस प्रोफेशनल में उदयपुर की अमातुल्लाह घड़ीसाज़ की देशभर में 20वीं रैंकिंग 

सीएस एग्जीक्यूटिव में उदयपुर के अंशिका झा की 24वी रैंकिंग

 

सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा परिणाम में उदयपुर के छात्रों के उत्कृष्ट परिणाम 

उदयपुर 26 फरवरी 2021। द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया की सीएस प्रोफेशनल एवं सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा के परिणाम घोषित किये जा चुके है।  सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा परिणाम में उदयपुर के छात्रों के उत्कृष्ट परिणामो में शहर को गौरवान्वित किया। 

उदयपुर के सेन्ट्रल एकेडमी अम्बामाता की सुश्री अमातुल्लाह घड़ीसाज़ ने सीएस प्रोफेशनल में सीएस प्रोफेशनल में 508 अंको के साथ देशभर में 20वीं रैंकिंग और उदयपुर में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीँ सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा में उदयपुर की अंशिका झा ने 496 अंको के साथ देशभर में 24वी रैंकिंग तथा शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा में कृष्णा पाठक और नीरज साल्वी ने 489 अंको के साथ शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया के संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया की इसके अतिरिक्त अभिषेक सनाढ्य, बुरहानुद्दीन खोलिया, सिमरन चुघ, कनिका जैन, सुमित जैन, अपेक्षा झा, रोहित प्रजापत, कृति पटेल, हिमाद्रि माथुर, हेमंत सिंह झाला, मिनल जैन, शीतांशु निगम, सिमरन अग्रवाल, निधि शर्मा, रौनक माथुर, दक्ष पचौरी, अनुप्रिया, अजय कंठालिया, विकास पराशर एवं हार्दिक माथुर ने सीएस प्रोफेशनल परीक्षा में सफलता हासिल की।  

Article by Farhina Ansari