राजस्थान में पहली बार चार कक्षाओं का एक जैैैैैसा होगा वार्षिक पेपर
पहली बार पांचवीं, आठवीं, नौंवी व ग्यारहवीं कक्षा का एक ही पेपर
कोरोाना संक्रमण की वजह से बच्चों की सही तरह से पढ़ाई नहीं हुई है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कोशिश है कि बच्चों के लिए परीक्षा को किस तरह से आसान बनाया जाए। परीक्षाओं को आसान करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्णय लिया है कि राजस्थान में हर जिले में अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार करके परीक्षा ली जाती है लेकिन पहली बार पांचवीं, आठवीं, नौंवी व ग्यारहवीं कक्षा का एक ही पेपर हो सकता है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करके राज्य सरकार को भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार की स्वीकृति का इंतजार है। 5वीं और 8वीं परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होगी या नहीं, इस बारे में शिक्षा विभाग कोई निर्णय नहीं कर पाया है।
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक का कहना है कि कक्षा 3 से 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स को वार्षिक परीक्षा स्कूल में आकर ही देनी होगी। परीक्षा में कक्षा 5वीं, 8वीं,9वीं और 12वीं का प्रश्न पत्र एक ही जगह तैयार किया जाएगा। इसमें 5वीं और 8वीं के पेपर एसआईईआरटी उदयपुर से तैयार हो सकते हैं। 9वीं व 12वीं का पेपर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में ही तैयार हो सकता है।