पशु परिचर भर्ती परीक्षा की हज़ारो अभ्यर्थी परीक्षा देने आए
विद्यार्थियों के विषय ज्ञान की जमकर परीक्षा ली।
Dec 3, 2024, 19:22 IST
उदयपुर 3 दिसंबर 2024 । पशु परिचर भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन मंगलवार को अभ्यर्थियों खासा उत्साह नजर आया। दोनों ही पारियों में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने आए।
परीक्षा में दोनों ही पारियों के प्रश्न-पत्रों में मेवाड़ - वागड़ से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इसके अलावा पिछोला और जयसमंद झील से संबंधित पश्न भी पूछे गए।
मंगलवार को हुए पेपर में राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों, परंपरागत लोक कलाओं, मेलों व घुमंतू जातियों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। गणित में चक्रवृद्धि तो विज्ञान में आनुवंशिकता, पशु रोगों से संबंधित प्रश्नों ने विद्यार्थियों के विषय ज्ञान की जमकर परीक्षा ली।