सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने किया भव्य खेल दिवस का आयोजन
सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल सापेटिया में आज दिनांक 10-जनवरी-2025 को बड़े ही उत्साह व जोश के साथ 21 वां वार्षिक खेल दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन हरदीप बक्शी, डायरेक्टर मोनिटा बक्शी ,प्राचार्य कीर्ति माकेन व उपप्राचार्य शिखा कुलश्रेष्ठ द्वारा ध्वजारोहण और मशाल प्रज्ज्वलन से की गई। विद्यालय द्वारा संचालित चार सदनों (सूर्या, वरुणा इंदिरा और सोमा) द्वारा अपने श्रेष्ठ और अनुशासित विद्यार्थी गणों द्वारा परेड का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अन्य गतिविधियों में कक्षा पहली व दूसरी के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए रंग -बिरंगे पंखों वाली ड्रिल तथा तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों के लिए अंब्रेला ड्रिल रखी गई।
तत्पश्चात पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए रिले, फन व फ्लैट रेस जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया,जिनमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कर्ष प्रदर्शन कर न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल की, अपितु सामूहिक कार्य व खेल भावना का भी परिचय दिया।
विद्यालय में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान तो रखा ही जाता है अपितु बच्चों को किस तरह अपनी आत्म सुरक्षा भी करनी चाहिए, यह भी निरंतर सिखाया जाता है,इसी का प्रदर्शन आज कर्राटों के माध्यम से विद्यार्थियों ने सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात विद्यालय के वे विद्यार्थी जो राज्य स्तरीय खेलों में पुरस्कृत हुए, उन्हें भी सम्मानित कर छात्रवृतियां प्रदान की गई।
विद्यालय के चेयरमैन हरदीप बक्शी व डायरेक्टर मोनिटा बक्शी द्वारा विभिन्न खेलों में विजेता प्रतिभागी जो प्रथम द्वितीय व तृतीय स्तर पर रहे उन्हें क्रमशः स्वर्ण,रजत व कास्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मंच पर सम्मानित किया गया।
प्राचार्या कीर्ति माकेन ने अपने धन्यवाद भाषण में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं,प्रतिभागियों व आयोजकों को उनके सहयोग व समर्पण के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि अनुशासन,समर्पण व सामूहिक कार्य (टीमवर्क) सीखने का भी एक माध्यम है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ यह खेल दिवस सभी के लिए एक यादगार अनुभव रहा और विद्यार्थियों के अंदर खेल के प्रति रुचि बढ़ाने में भी सफल रहा।