विद्या संबल योजना में आवेदन 17 दिसम्बर तक
गेस्ट फैकल्टी व्यवस्था आगामी 2 जनवरी से शुरू होगी
Dec 13, 2023, 13:26 IST
उदयपुर,13 दिसंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा उदयपुर में विभागीय आश्रम व खेल छात्रावास विद्यालयों में विद्या संबल योजना के तहत आवेदन मांगे हैं। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों की कोचिंग अनुभवी विशेषज्ञ व्यक्तियों द्वारा कराई जाएंगी।
यह गेस्ट फैकल्टी व्यवस्था आगामी 2 जनवरी से शुरू होगी। टीएडी उपायुक्त सुरेश कुमार खटीक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से अप्लाई फॉर गेस्ट फेकल्टी अंडर विद्या संबल स्कीम पर 17 दिसम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।