×

अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास उदयपुर के लिए आवेदन आमंत्रित

छात्रावास में सुविधाएँ नियमानुसार निःशुल्क उपलब्ध रहेगी

 

उदयपुर, 3 जनवरी। अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास उदयपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की अवधि में कक्षा 9 से उच्च कक्षाओं या पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्राओं से प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए है। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में आवास, भोजन, यूनिफार्म इत्यादि सुविधाएँ नियमानुसार निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

इच्छुक छात्राएं आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज कलेक्ट्रेट परिसर में 401, नई बिल्डिंग में संचालित ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिशः जमा करा अथवा ई-मेल आईडी, यूडीपीआर डॉट माइनों एटडीरेट जीमेल डॉट कॉम (udpr.mino@gmail.com) पर प्रेषित कर सकती है। छात्रावास में जिला मुख्यालय से बाहर की छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0294-2411424 पर सम्पर्क किया जा सकता है।