जेईई मेन में उदयपुर के अपूर्व सामोता को 100 परसेन्टाइल
हाल ही में घोषित हुए थे जेईई मेन के परिणाम
उदयपुर 8 फ़रवरी 2023। उदयपुर के छात्र अपूर्व सामोता ने हाल ही में घोषित जेईई मेन फरवरी 2023 के परिणामों में उल्लेखनीय सफलता हासिल सर्वाधिक 100 परसेन्टाइल हासिल कर पूरे भारत देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अपूर्व सामोता ने फिजिक्स विषय में 100 परसेन्टाइल अंक प्राप्त किए हैं। अर्पूर्व के अतिरिक्त ऋषिकेश विशाल महाजन ने 99.96 परसेन्टाइल प्राप्त कर उदयपुर शहर में द्वितीय स्थान एवं दैदिप्य माथूर ने 99.95 परसेन्टाइल अंक प्राप्त उदयपुर शहर में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार उदयपुर के अन्य विद्यार्थियों में यथार्थ डांगी ने 99.95 परसेन्टाइल, हर्ष सुथार ने 99.94 परसेन्टाइल, अर्नव गौतम ने 99.88 परसेन्टाइल, हिमांक सिंघवी ने 99.77 परसेन्टाइल, हार्दिक बागोरा ने 99.49 परसेन्टाइल, कनिष्क गडिया ने 99.45 परसेन्टाइल, राहुल शर्मा ने 99.40 परसेन्टाइल, मोक्ष जैन ने 99.39 परसेन्टाइल, मुस्तनसिर बिस्कुटवाला ने 99. 3 परसेन्टाइल, मिदुल अग्रवाल ने 99.21 परसेन्टाइल, तनय अग्रवाल ने 99.19 परसेन्टाइल, मुदित लोढ़ा ने 99.14 परसेन्टाइल, अक्षांश कुमावत ने 99.09 परसेन्टाइल, रूद्राक्ष श्रीमाली ने 99.06 परसेन्टाइल, रिद्धिमान चौधरी ने 99.01 परसेन्टाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।