अर्थ के डा. अरविंदर ने IIT कानपुर से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में शत प्रतिशत अंक
उदयपुर अगस्त 22, 2025: उदयपुर स्थित अर्थ ग्रुप के CMD और CEO डॉ. अरविंदर सिंह ने देश के चिकित्सा और शिक्षा इतिहास में एक अद्वितीय मुकाम हासिल किया है। हाल ही में उन्होंने IIT कानपुर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम 100 प्रतिशत अंकों के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया।
इस उपलब्धि के साथ वे भारत के पहले और इकलौते डॉक्टर बन गए हैं जिनके पास MBBS, MD, IIM गोल्ड मेडल, LLBऔर अब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में IIT कानपुर से प्रमाणन है।
डॉ. सिंह पहले से ही 168 डिग्रियाँ प्राप्त कर चुके हैं और उनके नाम तीन विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें ब्रिटिश संसद , ग्लोबल मास्टर माइंड और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत गौरव है बल्कि भारतीय हेल्थकेयर सेक्टर को नई दिशा देने वाला मील का पत्थर भी है।
डॉ. सिंह का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हेल्थकेयर में समावेश एक गेम-चेंजर साबित होगा। यह तकनीक रोगों की समय पर और सटीक पहचान, पर्सनलाइज्ड मेडिसिन और क्लिनिकल निर्णयों में अधिक सटीकता प्रदान करेगी। पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी जैसे क्षेत्रों में AI की मदद से निदान और उपचार दोनों तेज और अधिक विश्वसनीय हो जाएंगे।
डॉ. सिंह का मानना है कि भारत जैसे विशाल और विविधतापूर्ण देश में, जहां संसाधन सीमित हैं और मरीजों की संख्या अत्यधिक, वहां AI का हेल्थकेयर के साथ एकीकरण भविष्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को तेज़, किफायती और सुलभ बनाने की कुंजी साबित होगा।
डा सिंह की योजना है कि इस योग्यता का उपयोग कर देश विदेश के डॉक्टरों और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षण दिया जाए। अभी वह 91 देशो में मेडिकल लॉ, आर्टीफिशल इंटेलिजेंस और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में 20 हजार से अधिक प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दे रहे है।
#DrArvinderSingh #ArthGroup #HealthcareLeader #IndianDoctor #WorldRecordHolder #MedicalEducation #ArtificialIntelligenceIndia #AIForMedicine #FutureOfHealthcare #BritishParliamentHonour #OxfordUniversity #GlobalMasterMind #InternationalRecognition