×

BN PG महाविद्यालय का अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में परचम

चल वैजयंती 2023-24 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया

 

उदयपुर 15 फ़रवरी 2024 । भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंतर्गत संचालित हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने ऐश्वर्या महाविद्यालय उदयपुर द्वारा आयोजित चल वैजयंती 2023-24 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।  

ईश्वर औदिच्य ने निबंध प्रतियोगिता में एवं मनोज जाट ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

अधिष्ठाता डॉ. रेणू राठौड़ एवं सह अधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर ने सहायक आचार्य डॉ. चंद्र रेखा शर्मा के मार्गदर्शन में विजेता विद्यार्थियों को उनकी जीत पर बधाई एवं आगामी उन्नत भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की है।