बी एन फार्मेसी की छात्रा महिमा माहेश्वरी का आई पी सी में चयन
इंडियन फार्माकोपिया कमीशन, गाज़ियाबाद में फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट के पद पर चयन हुआ
Nov 1, 2021, 13:32 IST
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के कैरियर कॉउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ कमल सिंह राठौड़ ने बताया की यंहा की विद्यार्थी सुश्री महिमा माहेश्वरी का इंडियन फार्माकोपिया कमीशन, गाज़ियाबाद में फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट के पद पर चयन हुआ।
यह संस्था भारत मे इंडियन फार्माकोपिया के निर्माण और प्रकाशन और शोध पर काम करती है। अगला इंडियन फार्माकोपिया 2022 में प्रकाशित होगा जो इसका 9वा संस्करण होगा , यह भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत आता है।
इस खबर से बी एन संस्थान में हर्ष व्याप्त है और मैनेजमेंट में महिमा को उदयपुर का नाम रोशन करने पर बधाई प्रेषित की।