सीए परीक्षा स्थगित, आईसीएआई ने जारी की नई डेटशीट
सीए परीक्षा अब 8 दिसबंर से शुरु की जाएगी, पूर्व में यह परीक्षा पहले 9 नवंबर से शुरु होनी थी
Oct 14, 2020, 19:44 IST
कोविड-19 की वजह से बनी वर्तमान परिस्थितियों को लेकर परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।
इंस्टीयूट ऑफ् चार्टड अंकाउटेंट ऑफ् इंडिया (आईसीएआई) ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की चार्टड अंकाउटेंट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कोविड-19 की वजह से बनी वर्तमान परिस्थितियों को लेकर परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। साथ ही संस्थान ने नए सीए एग्जाम (2020) के लिए डेट शीट का भी ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि सीए परीक्षा अब 8 दिसबंर से शुरु की जाएगी। पूर्व में यह परीक्षा पहले 9 नवंबर से शुरु होनी थी। वहीं सीए इंटरमीडिएट परीक्षांए 22 नवंबर से और सीए फाइनल परीक्षाएं 21 नवंबर से आयोजित की जाएगी। आसीएसआई द्वारा सीए एग्जाम निर्धारित तिथियों पर करवाए जाएगे वही समय दोपहर 2 बजे 5 बजे तक एकल पारिया में करवाया जाएगा।
परीक्षा की तिथियां सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा - न्यू स्कीम 8, 10, 12, और 14 दिसंबर 2020
इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा-ओल्ड स्कीम
- ग्रुप 1- 22, 24 ,26 और 28 नवंबर 2020
- ग्रुप 2 -1, 3, 5, दिसंबर 2020
इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा- न्यू स्कीम
- ग्रुप 1 – 22, 24, 26 और 28 नवंबर 2020
- ग्रुप 2 – 1, 3, 5 और 7 दिसंबर 2020
फाइनल कोर्स परीक्षा ओल्ड एंड न्यू स्कीम
- ग्रुप 1 - 21, 23, 25 और 27 नवंबर
- ग्रुप 2 - 29 नवंबर और 2, 4 और 6 दिंसबर 2020
Article By Alfiya Khan