सीए फाउंडेशन परीक्षा में उदयपुर से 142 विद्यार्थी उतीर्ण
भारतीय सीए संस्थान की ओर से जून 2023 में आयोजित हुई सीए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। उदयपुर शाखा चेयरमैन अभिषेक संचेती ने बताया की पुरे भारत में 103517 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया से सीए फाउंडेशन की परीक्षा दी। जिसमे से 25860 छात्र परीक्षा में उतीर्ण हुए। उदयपुर सेंटर से 418 छात्रों ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा दी। जिसमे से 142 छात्र परीक्षा में उतीर्ण हुए।
सीए फाउंडेशन जून-2023 की परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित हुए। उदयपुर सेंटर से 418 छात्रों ने सीए फाउन्डेशन की परीक्षा दी जिसमें से 142 छात्र सीए फाउन्डेशन की परीक्षा में उत्तीर्ण हुये।
संस्थान निदेशक सीए राहुल बड़ाला ने बताया कि सीए फाउंडेशन एग्जाम में टॉप-10 रैंक्स पर बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने बाज़ी मारी। बड़ाला क्लासेज की तिथि बोहरा ने 351 अंक प्राप्त किये साथ ही बड़ाला क्लासेज के हातिम अली मेहमूदा ने 346 अंक, तनवी जैन ने 345 अंक, दक्ष लोढ़ा ने 336 अंक, जाह्नवी मेहता ने 333 अंक, मौलिक मेहता ने 332 अंक, हेमाक्षी दिवान ने 329 अंक, दिवा कोठारी ने 326 अंक, काव्य पुरोहित ने 325 अंक, प्रभरित गम्भीर ने 324 अंक, राधिका बांगर ने 323 अंक, निशीका जैन ने 322 अंक, छवी चपलोत ने 312 अंक, धैर्य पोखरना ने 311 अंक, गति खण्डेलवान ने 310 अंक, श्रेया छाबड़ा ने 308 अंक, दिव्य जैन व कार्तिक सिंह ने 304 अंक के साथ टॉप स्थानो में जगह बनाई।
बड़ाला क्लासेज के निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला व सीए निशांत बड़ाला ने बताया कि लगभग 130 बच्चों ने पहले प्रयास में परीक्षा उतीर्ण की, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। वहीँ, हाल ही में आईसीएआई द्वारा घोषित सीए इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम में बडाला क्लासेज के प्रियांश चपलोत ने अखिल भारतीय स्तर पर 37वां एवं रितिका मारू ने 41वां स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा हैं।
शाखा अध्यक्ष सीए. अभिषेक संचेती व सचिव सीए. राहुल माहेश्वरी ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविश्य की कामना करते हुये परीक्षा में उतीर्ण होने की बधाई दी।