राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित
प्लेसमेंट कार्यक्रम में 12 छात्रों का चयन
उदयपुर, 4 अक्टूबर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उदयपुर में भरुच की टायर उत्पादक कंपनी श्याम टेलिबोर्ग ने कैम्पस ड्राइव आयोजित किया।
महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी ललित कुमार रजक ने बताया कि संभाग के सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रांच के पास आउट लगभग 30 छात्रों ने प्लेसमेंट आयोजन में भाग लिया।
कंपनी से आए अधिकारियों ने इंटरव्यू के आधार पर योग्यता परख कर 12 छात्रों का चयन कर जॉब के लिए आमंत्रित किया। कंपनी की प्रारम्भिक सीटीसी दो लाख रुपये प्रतिवर्ष है।
कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव के लिए प्राचार्य डॉ. सैयद इरशाद अली ने प्रतिनिधियो का उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया और छात्रों को कैम्पस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्थान की श्रीमती नेहा सुधांशु, प्रवक्ता मैकेनिकल व सुश्री प्रियंका, प्रवक्ता इलेक्ट्रिकल ने संपूर्ण आयोजन में सहायता की व अंत में कंपनी का धन्यवाद ज्ञापित किया।