×

कॉमर्स कॉलेज में केंपस प्लेसमेंट का आयोजन

बैचलर तथा मास्टर आफ वोकेशन प्रोग्राम 

 

उदयपुर 20 सितंबर 2024। वाणिज्य महाविद्यालय के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के बैचलर तथा मास्टर आफ वोकेशन (लेखांकन, अंकेक्षण एवं कराधान) प्रोग्राम में केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। 

वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता तथा बी वॉक कोर्स के संयोजक प्रोफेसर बी एल वर्मा के सानिध्य में वोकेशनल कोर्स तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट सेशन का आयोजन किया गया जिसमें यू एस आधारित एकाउंटिंग और टैक्स सर्विसेज की प्रख्यात फर्म इंटीग्रिटी शामिल रही। 

इंटीग्रिटी फॉर्म अमेरिका कनाडा तथा अन्य देशों के लिए लेखांकन और कराधान सेवाओं की आउटसोर्सिंग करती है, जिसके देश में 20 से भी अधिक ब्रांच हैं। प्रोफेसर बीएल वर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि वाणिज्य महाविद्यालय विद्यार्थियों के विकास, प्रैक्टिकल शिक्षा तथा प्लेसमेंट के लिए सदैव तत्पर है। हर वर्ष की तरह आगामी समय में भी केंपस प्लेसमेंट करवाए जाते रहेंगे।

लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत ने कहा कि वोकेशन कोर्स की विद्यार्थियों को मार्केट की आवश्यकता के अनुसार तैयार किया गया है उन्हें विभिन्न सॉफ्टवेयर टैली कंप्यूटर एक्सेल आदि से एकाउंटिंग इनकम टैक्स जीएसटी आदि विषयों का प्रैक्टिकल अभ्यास करवाया जाता है। 

बी वॉक तथा एम वॉक प्रोग्राम की समन्वयक डॉ आशा शर्मा ने बताया कि बी वॉक (ए टी ए), एम वॉक (ए टी ए),  एम कॉम (लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी) के 34 विद्यार्थी शरीक हुए।

प्रारंभ में कंपनी की वर्किंग का रिक्रूटमेंट मैनेजर अंकित गर्ग, द्वारा परिचय दिया गया। कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर अंकित गर्ग, शैशिव देसाई, करण शाह, तक्षमा शाह ने भर्ती प्रक्रिया को संपन्न किया तथा 24 विद्यार्थियों को प्रथम राउंड और 8 विद्यार्थियों को द्वितीय राउंड में शॉर्ट लिस्टिंग किया गया। कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक डॉ प्रियंका जैन, जेआरएफ अर्जुन खटीक एवं मनीष स्वामी, शोधार्थी, विभिन्न कोर्स के विद्यार्थी शामिल हुए।