×

कला महाविद्यालय में अज़ीम प्रेमजी फाउँडेशन द्वारा कैंपस रिक्रूटमेंट वार्ता 

कार्यक्रम में कुल 59 विद्यार्थीयों ने भाग लिया

 

उदयपुर 15 फ़रवरी 2024। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के पंडित दीनदयाल सभागार में गुरुवार को अज़ीम प्रेमजी फाउँडेशन द्वारा शिक्षण एसोसिएट पद के लिए प्लेसमेंट वार्ता का आयोजन हुआ। 

अज़ीम प्रेमजी फाउँडेशन के रिसोर्स परसन परेश पंड्या ने महाविद्यालय के संकाय विषयों के पी जी विद्यार्थीयों के लिए फाउँडेशन में एसोसिएट पद पर की जाने वाली चयन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में कुल 59 विद्यार्थीयों ने भाग लिया। 

वार्ता के पश्चात प्लेसमेंट के लिए विषय आधारित एक लिखित परीक्षा का आयोजन अज़ीम प्रेमजी फाउँडेशन के स्टेट रिक्रूटर आशीष शर्मा एवं सुश्री पारुल सिन्हा द्वारा करवाया गया।  चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालयी शिक्षा में विषय आधारित शैक्षिक उन्नयन और गुणवत्ता बढ़ाने में शिक्षकों के सहयोग हेतु काम करना होगा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कला महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी ने की तथा मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की समन्वयक प्रोफेसर मीरा माथुर थी। विश्वविद्यालय से पिछले वर्ष के चयनित अभ्यर्थी सुरेन्द्र दान चारण ने फाउँडेशन में काम करने के अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के संयोजक एवं भूगोल विभाग में सहायक आचार्य डॉ देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की वार्ता का उद्देश्य विद्यार्थीयों को अज़ीम प्रेमजी फाउँडेशन की प्रोफेशनल प्रष्ठभूमि एवं चयन प्रक्रिया से परिचित करवाना था।