×

CBSE बोर्ड में दो बार ली जाएगी प्री बोर्ड परीक्षाएं

जो स्टूडेंट्स जनवरी में प्री बोर्ड परीक्षा देने में असमर्थ रहे है वे मार्च में होने वाले प्री बोर्ड टेस्ट में शामिल होगें

 

जनवरी के अलावा मार्च में फिर प्री बोर्ड टेस्ट लिया जाएगा

कोरोना संक्रमण की वजह से कई महीनों से स्कूल बंद है। ऐसे में सभी बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज जारी है। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इस बार CBSE बोर्ड ने दो बार प्री बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला लिया है।

जनवरी के अलावा मार्च में फिर प्री बोर्ड टेस्ट लिया जाएगा। जो स्टूडेंट्स जनवरी में प्री बोर्ड परीक्षा देने में असमर्थ रहे है वे मार्च में होने वाले प्री बोर्ड टेस्ट में शामिल होगें। बोर्ड एग्जाम देने से पहले स्टूडेट्स को प्री बोर्ड में पास होना अनिवार्य होगा।

प्री बोर्ड परीक्षा पास नहीं करने पर बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र देने की इजाजत होगी। कई स्कूल जनवरी के दुसरे और तीसरे सप्ताह में प्री बोर्ड शुरु हो सकती है।