जनवरी फरवरी में नहीं होगी CBSE परीक्षा- केंद्रीय शिक्षा मंत्री
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने देशभर के छात्रों और शिक्षकों से किया संवाद
Dec 22, 2020, 19:24 IST
15 फरवरी से मार्च मध्य तक परीक्षा होती थी, जो परिस्थितियां हैं जनवरी-फरवरी में परीक्षा करवाना संभव नहीं है
आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख को लेकर देशभर के छात्रों से सीधा संवाद किया। साथ ही देशभर के शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि 15 फरवरी से मार्च मध्य तक परीक्षा होती थी, जो परिस्थितियां हैं वो देखते हुए जनवरी-फरवरी में परीक्षा करवाना संभव नहीं है।
फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगें। इस बात पर विचार किया जाएगा। और यदि कोई अपटेड होता है तो हम आगे देगें। वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस ला रहे है।