×

सीबीएसई ने टाइम टेबल और परीक्षाओं को लेकर की तैयारी 

33 लाख छात्र देगें परीक्षा

 

मार्च या अप्रैल में शुरु हो सकती है सालाना परीक्षा 

कोरोना जैसे संक्रमण में सभी स्कूल बंद है और सीबीएसई के सभी छात्र ऑनलाइन क्लासेज से अपनी पढ़ाई कर रहे है। ऐसे में सीबीएसई 2021 की परीक्षाओं और टाइम टेबल को लेकर तैयारी में जुट गया है। सीबीएसई ने फैसला कर लिया है कि जनवरी और फरवरी में प्रायोगिक परीक्षाएं होगी।

देश में कोरोना संक्रमण के चलते सालाना परीक्षाएं फरवरी-मार्च अथवा अप्रैल में शुरु कराई जा सकती है सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के करीब 33 लाख छात्र 2021 की परीक्षा देगें। आपको बता दे कि सीबीएसई हर साल फरवरी या मार्च में परीक्षाएं कराता रहा है। जिनके परिणाम मई जून में आते है।