नई शिक्षा नीति तैयार करेगा CBSE
कोरोना काल में स्कूली शिक्षा पर पड़े असर को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सर्वे करवा रहा है
Updated: Jun 9, 2021, 22:17 IST
स्कूलों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी
कोरोना काल में स्कूली शिक्षा पर पड़े असर को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सर्वे करवा रहा है। सीबीएसई स्कूलों को निर्देश दिए गए है कि वे पता लगाएं कि इस दौरान शिक्षा क्षेत्र में क्या बदलाव महसूस किए गए।
स्कूलों को सर्वे रिपोर्ट 20 जून तक जमा करनी होगी। इसके आधार पर सीबीएसई कोरोना के दौर में नई शिक्षा नीति तैयार कर सकता है। सर्वे के दौरान हुई समस्या, चुनौतियों, ऑनलाइन पढ़ाई, समाज पर कोरोना के असर, मूल्यांकन जैसे बिंदुओ का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
स्कूलों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी
सर्वे करने वाले स्कूलों का नाम व जानकारी गुप्त रखी जाएगी। सर्वे के आधार पर कोरोना काल में स्कूलों की कार्य प्रणाली, पढ़ाने के पैटर्न आदि में बदलाव की रुपरेखा बन सकती है।