×

CBSE 10वीं और12वीं बोर्ड की परीक्षा डेट शीट में बदलाव

10वीं की जो परीक्षा 15 मई को ली जानी थी वह अब 21 मई को होगी

 

12वीं कक्षा का फिजिक्स का पेपर अब 13 मई की जगह 8 जून को होगा, गणित का पेपर 1 जून को न होकर 31 मई को होगा

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेट्स के लिए अहम खबर है। बोर्ड की ओर से परीक्षा की डेट शीट में बदलाव कर दिया गया है। कक्षा 10वीं परीक्षा को आगे बढ़ाकर 21 मई कर दिया है। यानी कक्षा 10वीं की जो परीक्षा 15 मई को ली जानी थी वह अब 21 मई को ली जाएगी। इसके अलावा 21 मई  को गणित का पेपर होना था वह अब 2 जून को होगा। वहीं संस्कृत का पेपर भी अब 2 जून की जगह 3 जून को लिया जाएगा।

नए बदलाव के अनुसार 12वी कक्षा का फिजिक्स का पेपर अब 13 मई की जगह 8 जून को होगा। वहीं गणित का पेपर 1 जून को न होकर 31 मई को होगा। इसके साथ ही भूगोल का पेपर जो कि 2 जून को होना था वह अब 3 जून को होगा। इसके अलावा वेब अप्लीकेशन के पेपर की परीक्षा तिथि भी बदल गई है। अब यह पेपर 2 जून को होगा। पहले यह 3 जून को होना था। वहीं इतिहास के पेपर में भी बदलाव हुआ अब यह 10 जून को होगा।