×

NEET-UG 2023-काउंसलिंग के तीन प्रमुख राउंड और फिर एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा

राउंड -1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी
 

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नई दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया 15 % कोटा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के लिए 65 पेज का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी किया है। इसके अनुसार इस बार काउंसलिंग के तीन प्रमुख राउंड और फिर एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राउंड -1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी। 

नीट यूजी 2022 क्वालीफाइड-विद्यार्थी, नीट-यूजी के रोल-नंबर तथा पासवर्ड की सहायता से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस तथा रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करानी होगी।

इतनी होगी फीस (ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा के लिए)

1. सामान्य तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी : 

(a) नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस :  1000 रुपए 

(b) रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट  :  10000 रुपए

2. ओबीसी-एनसीएल, एससी एवं एसटी श्रेणी: 

(a) नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस  :   500 रुपए 

(b) रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट   :   5000 रुपए

3.डिम्ड यूनिवर्सिटी के लिए

सभी श्रेणी के विद्यार्थीयों हेतु समान

(a) नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस : 5000 रुपए  

(b) रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट : 2 लाख रुपए

एम्स-संस्थानों की पात्रता शर्ते अलग रहेंगी

एम्स-संस्थानों की शैक्षणिक पात्रता भिन्न है। एम्स-संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले विद्यार्थी एम्स-संस्थानों की शैक्षणिक पात्रता शर्तों को अवश्य जांच ले। जिससे पात्रता शर्तों के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सके। 

शैक्षणिक पात्रता शर्तों में अंग्रेजी विषय के अंक शामिल नहीं है, जबकि एम्स-संस्थानों की पात्रता-शर्तों में अंग्रेजी विषय के अंक भी सम्मिलित किये जाते है।

नीट-यूजी 2023 की शैक्षणिक-पात्रता शर्तों में अंग्रेजी विषय के अंक सम्मिलित नहीं है। 12वीं बोर्ड में बायोलॉजी तथा बायोटेक्नोलॉजी दोनों ही विषयों के विद्यार्थी पात्र हैं। लेकिन एम्स-संस्थानों में प्रवेश के लिए सिर्फ बायोलॉजी विषय के विद्यार्थी ही पात्र है, बायोटेक्नोलॉजी विषय के नही।

सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एवं डिम्ड-यूनिवर्सिटीज की सभी एमबीबीएस/बीडीएस सीटों का आवंटन ऑल इंडिया कोटा के तहत किया जाएगा।

ऑल इंडिया 15 % कोटा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी-नर्सिंग काउंसलिंग समय चक्र

राउंड-1

1.रजिस्ट्रेशन एवं पेमेंट : 20 से 25 जुलाई

2. चॉइस फिलिंग एवं लाॅकिंग : 22 से 26 जुलाई

3. सीट आवंटन : 29 जुलाई

4. रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग : 31 जुलाई से 4 अगस्त

राउंड-2

1.रजिस्ट्रेशन एवं पेमेंट : 9 से 14 अगस्त

2. चॉइस फिलिंग एवं लाॅकिंग : 10 से 15 अगस्त

3.सीट आवंटन : 18 अगस्त

4. रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग : 20 से 28 अगस्त

राउंड-3

1. रजिस्ट्रेशन : 31 अगस्त से 4 सितंबर

2. चॉइस फिलिंग एवं लॉकिंग : 1 से 5 सितंबर

3. सीट आवंटन : 8 सितंबर

4. रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग : 10 से 18 सितंबर

राउंड-3 के बाद स्ट्रे-वैकेंसी राउंड का आयोजन किया जाएगा।

अपलोड करने होंगे दस्तावेज

इस बार विद्यार्थियाें को एमसीसी पोर्टल पर चयन होने पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जबकि पहले रिपोर्टिंग एवं ज्वाइनिंग के दौरान यह प्रक्रिया पूर्ण की जाती थी।