×

चार्टर्ड अंकाउटेंट्स की परीक्षाएं 13 दिसंबर से, आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से 

सीए दिसंबर 2021 सत्र की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
 
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए दिसंबर 2021 सत्र की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (आईपीसी) (ओल्ड स्कीम), इंटरमीडिएट (न्यू स्कीम), फाइनल (ओल्ड स्कीमा व न्यू स्कीम) परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं।

इसके अलावा इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (आईआरएम) टेक्निकल एग्जामिनेशन, इंटरनेशनल ट्रेड लॉ एंड वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (आईटीएल व डब्ल्यूटीओ) पार्ट 1 व इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (आईएनटीटी - एटी) की तिथियां भी घोषित की गई हैं। सीए कोर्सेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है। 

ICAI CA December 2021 exam schedule  

सीए फाउंडेशन कोर्स एग्जाम (न्यू स्कीम) : 13, 15, 17, 19 दिसंबर
सीए इंटरमीडिएट एग्जाम ओल्ड स्कीम (ऑप्ट आउट स्टूडेंट्स के लिए) ग्रुप 1  - 6, 8, 10, 12 दिसंबर
सीए इंटरमीडिएट एग्जाम ओल्ड स्कीम (ऑप्ट आउट स्टूडेंट्स के लिए) ग्रुप 2  - 14, 16, 18 दिसंबर

सीए इंटरमीडिएट एग्जाम  (न्यू स्कीम) - ग्रुप 1 - 6, 8, 10 12 दिसंबर 
सीए इंटरमीडिएट एग्जाम  (न्यू स्कीम) - ग्रुप 2 - 14, 16, 18, 20 दिसंबर 

सीए फाइनल कोर्स परीक्षा ओल्ड स्कीम (ऑप्ट आउट स्टूडेंट्स के लिए) - ग्रुप 1 - 5, 7, 9, 11 दिसंबर 
सीए फाइनल कोर्स परीक्षा ओल्ड स्कीम (ऑप्ट आउट स्टूडेंट्स के लिए) - ग्रुप 2 -13, 15, 17, 19 दिसंबर 

सीए फाइनल कोर्स परीक्षा न्यू स्कीम  - ग्रुप 1 - 5, 7, 9, 11,  दिसंबर 
सीए फाइनल कोर्स परीक्षा न्यू स्कीम  - ग्रुप 2 - 13, 15, 17, 19 दिसंबर