×

कक्षा 6 और 7वीं के स्टूडेंट्स होगें प्रमोट, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश 

15 अप्रैल से शुरु होने वाली कक्षा 6 और 7वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं नहीं ली जाएगी
 
कक्षा 8वीं के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की जा रही है मांग  

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से निर्णय लिया गया है कि 15 अप्रैल से शुरु होने वाली कक्षा 6 और 7वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं नहीं ली जाएगी। पिछले साल की तरह इस साल भी कक्षा 6 और 7वीं के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाएगा। आपको बता दे कि शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबध में निर्देश जारी किए है।

शिक्षा निदेशक ने कहा है कि कक्षा 6 और 7वीं के स्टूडेंट्स को स्माइल कार्यक्रम के आकलन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए नवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी स्कूल 19 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश सरकार पहले ही दे चुकी है। ऐसे में कक्षा नवीं व 11वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 3 मई के बीच में होनी है।

यदि कोरोना के केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो परीक्षा करवाना बेहद मुश्किल हो सकता है। वहीं इसी के साथ कक्षा 8वीं के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग की जा रही है। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरु होगी।