×

सीएमए फाउण्डेशन का परिणाम घोषित

उदयपुर में हेनिल जैन, कविश जैन, आदित्य मेहता रहे प्रथम तीन में

 
फाण्डेशन की निःशुल्क कक्षाएं प्रारंभ

उदयपुर। दी इंस्टीट्यूट आफ कास्ट अकाउण्टेण्ट्स आफ इंडिया (CMA )का जून 2023 में आयोजित फाउण्डेशन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। उदयपुर चेप्टर के चेयरमैन सीएमए दिनेश दरगड ने बताया कि उदयपुर चेप्टर का परीक्षा परिणाम 62.06 प्रतिशत रहा।

उदयपुर चेप्टर से फाउण्डेशन परीक्षा मे 400 अंकों में से हेनिल जैन ने 344 अंक 86 प्रतिशत प्राप्त कर उदयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही उदयपुर की कविश जैन ने 308 अंक 77 प्रतिशत एवं श्री आदित्य मेहता ने 306 अंक 76.5 प्रतिशत प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

उदयपुर चेप्टर के कोषाध्यक्ष सीएमए देवेन्द्र जैन ने बताया कि फाण्डेशन परीक्षा मे 14 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किये।

चेप्टर सचिव सीएमए गिरधर गोपाल चौधरी ने बताया कि इस सत्र में फाउण्डेशन परीक्षा का उत्कृष्ठ परिणाम रहा जो एक सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है साथ ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं अन्य बच्चों को पारितोषिक वितरित किये गये। 

आगामी दिसम्बर 2023 सत्र हेतु 21 अगस्त से फाउण्डेशन की निःशुल्क कक्षाएं उदयपुर चेप्टर परिसर में प्रारंभ की गई । साथ ही जानकारी दी गई की उदयपुर चेप्टर में लगभग 100 छात्र छात्राओं के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। इण्टर एवं फाइनल की कक्षाएं में आगामी दिनों में प्रारंभ करने की जानकारी दी गई।

सीमए प्रियंका जैन, धीरज भाणावत, अजय कुमार अग्रवाल, सी.के. संचेती, दिनेश नागदा एवं कैलाश दोषी ने सभी छात्र छात्राओं को सीएमए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। चेयरमैन सीएमए दिनेश दरगड ने सभी का आभार व्प्यक्त किया।